वर्ष 1988 में, आइआरएस 1ए, प्रथम प्रचालनीय भारतीय सुदूर संवेदी (आइआरएस) उपग्रह के प्रमोचन एवं स्थापन के बाद भारत में प्रचालनीय सुदूर संवेदी सेवा की शुरुआत हुई | पहले के सामान्य उद्देश्य वाले उपग्रहों जैसे आइआरएस-1ए,1बी,1सी एवं 1डी, से परे इसरो ने वर्ष 2003 में उपग्रहों की प्रासंगिक श्रेणी का रुख किया | फिलहाल, इसरो के पास रिसोर्ससैट, कार्टोसैट, ओशनसैट, रिसैट श्रृंखला वाले उपग्रह हैं |