इसरो ने संचार, प्रसारण एवं मौसमविज्ञान संबंधी सेवाओं की माँग को पूरा करने के लिए उपग्रह बस संरचना को विकसित और मानकीकृत किया है | भारत की राष्ट्रीय आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उपग्रह मंच के पास तीन दशकों से अधिक उपग्रह निर्माण और प्रचालन का उत्कृष्ट धरोहर है |
इन्सैट-3 डी एवं / इन्सैट-3 डीआर, इसरो द्वारा प्रमोचित नवोन्नत मौसमविज्ञान संबंधी उपग्रह हैं |