Sorry, you need to enable JavaScript to visit this website.
Image CAPTCHA
इमेज में दिखाए गए अक्षर दर्ज करें।

इसरो ने संचार, प्रसारण एवं मौसमविज्ञान संबंधी सेवाओं की माँग को पूरा करने के लिए उपग्रह बस संरचना को विकसित और मानकीकृत किया है | उपग्रह मंच ने भारत की राष्ट्रीय आवश्यकता को पूरा करने के लिए उपग्रह निर्माण एवं प्रचालन में तीन दशकों से उपर का उत्कृष्ट धरोहर निर्मित कर रखा है |इन क्रियाकलापों से विविध इसरो उपग्रह मंच यथा-मौसम विज्ञान/विशेष सेवा/उत्थापक मात्रा सहित 1000 किलोग्राम के सीमित उपयोग वाले नीतभार के लिए आइ-1 के बस, उत्थापक मात्रा सहित 2000 किलोग्राम के लिए आइ-2 के बस, उत्थापक मात्रा सहित 3000 किलोग्राम के लिए आइ-3 के बस एवं 6000 किलोग्राम के आइ-6 के श्रेणी के उपग्रहों का उद्भव हुआ है |

इसरो के उपग्रह मंच/बस के विशेष गुण

  • आइ-1 के/आइ-2 के/आइ-3 के/आइ-4 के/आइ-6 के बस संरचना के साथ भूस्थैतिक अंतरिक्षयान.
  • लक्षित अंतरिक्षयान मात्रा के लिए 12-15 वर्ष का मिशन-जीवन (उत्थापक मात्रा एवं नोदक आवश्यकता पर आधारित)
  • लक्षित अंतरिक्षयान मात्रा के लिए 12-15 वर्ष का मिशन-जीवन (उत्थापक मात्रा एवं नोदक आवश्यकता पर आधारित)
  • प्रमापीय विन्यास के साथ संरचना (स्वतंत्र नीतभार,बस और नोदक प्रतिरूपक)
  • उच्चतर क्षेत्रफल अनुपात वाले एलएएम के साथ बहु ईंधन टैंक विकल्प आधारित रासायनिक नोदन प्रणाली.
  • अपेक्षित ग्रहण अवलंब के लिए लि-आयन बैटरी
  • उच्च परिशुद्धता युक्त संवेदन प्रणाली.
  • सीसीएसडीएस आधारित टीएम/टीसी प्रणाली
  • मानक 8/6 नियंत्रक के उपयोग से सौर पट्टी विस्तरण विरचना
  • निर्देश कार्य संपन्न करने के लिए बहु एंटेना विस्तरण एवं निर्देशन विरचना
  • ईवी शिखर पर नीतभार एंटेना आरोहण हेतु प्रावधान के साथ डीजीआर, एकल कवच परावर्तक समायोजन संभव