एन्ट्रिक्स अंतरिक्ष विभाग (डीओएस) के प्रशासनिक नियंत्रण के अंतर्गत भारत सरकार की पूर्ण स्वामित्व वाली एक कंपनी है |
एन्ट्रिक्स कंपनी अधिनियम के अंतर्गत लागू होने वाले प्रावधानों तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पी.एस.यू) पर लागू होने वाले जारी दिशानिर्देशों के अनुसार कॉर्पोरेट अभिशासन संबंधी बातों का अनुपालन करती रही है।
कंपनी दैनंदिन प्रबंधन अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सी.एम.डी) की अगुवाई में संचालित होता है | एन्ट्रिक्स मंडल, जिसमें 12 सदस्य शामिल हैं, संपूर्ण नीति और दिशानिर्देश प्रदान करता है | मंडल को निर्णय-प्रक्रिया में विभिन्न उपसमितियों जैसे - लेखापरीक्षण समिति, कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व एवं दीर्घकालीन विकास समिति (सी.एस.आर. एवं एस.डी), निवेश समिति, मंडल-स्तरीय क्रय समिति इत्यादि द्वारा सुयोग्य सहयोग मिलता है |
संबंधित क्षेत्रों में विशद ज्ञान और अनुभव रखने वाले वरिष्ठ शिल्प-प्रबंधकीय लोगों द्वारा कंपनी के व्यापारिक अंगों का प्रबंधन किया जाता है |