Sorry, you need to enable JavaScript to visit this website.
Image CAPTCHA
इमेज में दिखाए गए अक्षर दर्ज करें।
  • दक्षिण-पूर्व एशिया में, इसरो का भारतीय सुदूर संवेदी संस्थान (आइआइआरएस) एक 50 वर्ष पुराना संस्थान और भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी में प्रशिक्षण एवं क्षमता-निर्माण और प्रशिक्षण तथा शिक्षा के साथ-साथ अनुसंधान के ज़रिए इसके अनुप्रयोग के क्षेत्र में अग्रणी है |
  • आवश्यकताओं के अनुरूप, विभिन्न विषयों के शिक्षण के विभिन्न स्तरों पर निर्णयकर्ताओं एवं कामकाजी लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रशिक्षण, शिक्षा एवं क्षमता-निर्माण पाठ्यक्रम निर्धारित किया गया है |
  • एन्ट्रिक्स, आइआइआरएस के ज़रिए निम्नलिखित पाठ्यक्रम प्रदान करती है :-
    • निर्णयकर्ताओं/वरिष्ठ कार्मिकों के लिए 5 दिवसीय पाठ्यक्रम
    • 2 से 4 सप्ताह का सुदूर संवेदन और जीआइएस के बारे में प्रौद्योगिकी उन्मुख विहंगमावलोकन पाठ्यक्रम
    • 2 से 4 सप्ताह का कृषि, मिट्टी एवं भूमि-उपयोग नियोजन, वानिकी एवं पर्यावरण, भूविज्ञान, जल संसाधन, शहरी एवं क्षेत्रीय नियोजन, तटीय एवं सामुद्रिक अध्ययन, आपदा जोखिम प्रबंधन/कमी से संबंधित विषय उपयोगी पाठ्यक्रम (सुदूर संवेदन और जीआइएस के उपयोग)
    • 2 से 3 सप्ताह का उन्नत प्रतिबिंब संसाधन, फोटोग्रामिति, उन्नत जीआइएस, सूक्ष्मतरंगी सुदूर संवेदन एवं उपयोग और अतिवर्णक्रमी सुदूर संवेदन एवं उपयोग
    • योक्ता आवश्यकता पर आधारित कोई पारंपरिक पाठ्यक्रम.