Sorry, you need to enable JavaScript to visit this website.
Image CAPTCHA
इमेज में दिखाए गए अक्षर दर्ज करें।

वर्षों से, व्यापक, अत्याधुनिक एवं उन्न्त अवसंरचना जो विविध उपग्रह मिशनों की सहायता करता है, इसरो द्वारा साथ-साथ स्थापित किया गया है | इनमें, बेंगलूरु से 200 कि.मी. उत्तर-पश्चिम, हासन स्थित मुख्य नियंत्रण सुविधा (एम.सी.एफ.); और बेंगलूरु स्थित इसरो दूरमिति, अनुवर्तन एवं कमाण्ड नेटवर्क (इस्ट्रैक) शामिल हैं | इन दोनों सुविधाओं के लिए देश में अन्यत्र वैकल्पिक व्यवस्थाएँ मौजूद हैं |

इन केंद्रों पर उपग्रह प्रचालन एवं प्रबंधन में उच्च दक्षता वाली तकनीकी जनशक्ति उपस्थित हैं | विभिन्न मिशनों के लिए वास्तविक समय में सहायता प्रदान करने के लिए ये केंद्र चौबीसों घंटे कार्यरत रह्ते हैं |