वर्षों से, व्यापक, अत्याधुनिक एवं उन्न्त अवसंरचना जो विविध उपग्रह मिशनों की सहायता करता है, इसरो द्वारा साथ-साथ स्थापित किया गया है | इनमें, बेंगलूरु से 200 कि.मी. उत्तर-पश्चिम, हासन स्थित मुख्य नियंत्रण सुविधा (एम.सी.एफ.); और बेंगलूरु स्थित इसरो दूरमिति, अनुवर्तन एवं कमाण्ड नेटवर्क (इस्ट्रैक) शामिल हैं | इन दोनों सुविधाओं के लिए देश में अन्यत्र वैकल्पिक व्यवस्थाएँ मौजूद हैं |
इन केंद्रों पर उपग्रह प्रचालन एवं प्रबंधन में उच्च दक्षता वाली तकनीकी जनशक्ति उपस्थित हैं | विभिन्न मिशनों के लिए वास्तविक समय में सहायता प्रदान करने के लिए ये केंद्र चौबीसों घंटे कार्यरत रह्ते हैं |