इसरो के 100 से अधिक उपग्रह मिशन एवं 50 प्रमोचन में उपलब्धि हासिल करने के साथ, इसके वाणिज्यिक अंग के रूप में एन्ट्रिक्स ग्राहक उपग्रहों के लिए मिशन प्रचालन एवं संबंधित सहायता सेवाएँ उपलब्ध कराती है |
निम्न भू-कक्षीय तथा भू-स्थैतिक उपग्रह मिशनों के लिए निर्मित अत्याधुनिक एवं उन्न्त सुविधाएँ तथा नेटवर्क द्वारा सेवाएँ प्रदान की जाती हैं | ये सुविधाएँ उपग्रह प्रचालन एवं प्रबंधन में सक्षम तकनीकी विशेषज्ञ-राय तथा अनुभव द्वारा समर्थित होती हैं | उपग्रह भू स्टेशन, विभिन्न आवृत्ति बैण्डों (एस.,सी.,केयू., केए.,यूएचएफ एवं वीएचएफ); और, विन्यासों के साथ क्रांतिक मिशन प्रकार्यों के लिए चौबीसों घंटे अबाधित सेवाएँ प्रदान करने हेतु प्रचालन सहायता करता है |