Sorry, you need to enable JavaScript to visit this website.
Image CAPTCHA
इमेज में दिखाए गए अक्षर दर्ज करें।

नाविक - भारतीय उपग्रह समूह के साथ मार्गनिर्देशन, इसरो द्वारा विकसित घरेलू उपग्रह आधारित मार्गनिर्देशन प्रणाली है | यह प्रणाली पूरी तरह प्रचालनीय है और वास्तविक काल स्थान-निर्धारण तथा कालन सेवाएँ पूरे सेवा-क्षेत्र में प्रदान करती है| प्राथमिक सेवा-क्षेत्र, तीय भू-पिण्ड के रूप में पारिभाषित है और इसका क्षेत्र इसकी भू-राजनीतिक परिसीमा से 1500 किलोमीटर तक फैला है | यह विस्तारित सेवा-क्षेत्र, प्राथमिक सेवा-क्षेत्र और 30 डिग्री दक्षिण एवं 50 डिग्री उत्तर अक्षांश तथा 30 डिग्री पूर्व एवं 130 डिग्री पूर्व देशांतर के बीच स्थित है | नाविक के अंतरिक्ष खण्ड के आइआरएनएसएस में 7 उपग्रह शामिल हैं और शीघ्र ही इनको बढ़ाकर 11 किया जाएगा | पूरी प्रणाली के नियंत्रण एवं निगरानी के लिए आवश्यक भू-अवसंरचना के साथ अंतरिक्ष-खण्ड को संबल प्रदान किया गया है |

एन्ट्रिक्स, नाविक आधारित अनुप्रयोगों को बढ़ावा देने और संबल प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है | जो पक्ष नाविक आधारित अनुप्रयोगों को बढ़ावा देने में रुचि रखते हैं उनके लिए नाविक ग्राही प्रतिरूपक उपलब्ध कराने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है | साथ ही, एन्ट्रिक्स, विभिन्न सरकारी और ग़ैर-सरकारी एजेंसियों के साथ सहयोग करके इसरो द्वारा विकसित विभिन्न नाविक अनुप्रयोगों को बढ़ावा देती है |

Image CAPTCHA
इमेज में दिखाए गए अक्षर दर्ज करें।

भार्गव अड्डगुल्ला

प्रबंधक

080-2217 8357

bhargav[at]antrix[dot]co[dot]in