Sorry, you need to enable JavaScript to visit this website.
Image CAPTCHA
इमेज में दिखाए गए अक्षर दर्ज करें।

विगत कई वर्षों से इसरो के उपग्रहों के लिए चलाई गई आइओटी मुहिम के सफल स्थापित कीर्तिमान, ज्ञान एवं गृह-अवसंरचना के आधार पर, ग्राहक सभी परीक्षण-संबंधी आवश्यकताओं के लिए एन्ट्रिक्स पर भरोसा कर सकते हैं | यह आपके अंतरिक्षयान के सुरक्षित जीवन-चक्र को सुनिश्चित करने के लिए नीतभार, उपप्रणाली या आपके नए प्रमोचित उपग्रह के पटल पर स्थित उपकरण हो सकते हैं | हमारी अभियांत्रिकी विशेषज्ञता एवं भू-अवसंरचना के उपयोग से इसे ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुकूल बनाया जा सकता है | एस,सी, केयू एवं केए बैण्ड नीतभार के साथ-साथ यूएचएफ जैसे विशिष्ट नीतभार में प्रचालित होने वाले अंतरिक्षयान के लिए भी आइओटी सेवाएँ उपलब्ध कराई जा सकती हैं |

इनमें निम्नलिखित सेवाएँ शामिल हैं:

  • आइओटी स्थान की पहचान
  • परीक्षण योजना का सृजन एवं क्रियान्वयन
  • परीक्षण समय में कमी के कारण एकल स्थान या समकालिक बहुल स्थान आइओटी
  • सटीक एवं अतिमहत्वपूर्ण गृह परीक्षण प्रक्रिया प्रदान करना
  • विभिन्न आवृत्ति परासों में समर्पित आइओटी अवसंरचना का उपयोग
  • कम किए हुए परीक्षण-काल, कम यात्रा-आवश्यकताएँ, कम लागत और परिणाम हेतु बढ़ी हुई शुद्धता