Sorry, you need to enable JavaScript to visit this website.
Image CAPTCHA
इमेज में दिखाए गए अक्षर दर्ज करें।

सुदूर संवेदी आँकड़ा एवं सेवाएँ

वर्ष 1988 में, आइआरएस 1ए, प्रथम प्रचालनीय भारतीय सुदूर संवेदी (आइआरएस) उपग्रह के प्रमोचन एवं स्थापन के बाद भारत में प्रचालनीय सुदूर संवेदी सेवा की शुरुआत हुई | तब तक, भारतवर्ष द्वारा देश में, राष्ट्रीय प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन प्रणाली (एनएनआरएमएस) नामक एक संस्थागत रचनातंत्र की स्थापना की गई जिससे इन उपग्रहों से प्राप्त आँकड़ों को कार्योपयोगी बनाने के लिए देश को प्रेरित किया जाए | तब से, भारतवर्ष द्वारा कई आइआरएस उपग्रह को साकार रूप प्रदान किया गया | फिलहाल, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा उपग्रहों की 4 श्रृंखलाएँ यथा-रिसोर्ससैट,रिसैट, कार्टोसैट, ओशनसैट प्रचालित की जाती हैं | इन्सैट 3 डी/3 डीआर उपग्रहों द्वारा मौसम विभाग को सेवाएँ प्रदान की जाती हैं |

एन्ट्रिक्स, इसरो का वाणिज्यिक अंग, इन उपग्रहों से उद्भूत होने वाले उत्पादों एवं सेवाओं का अंतर्राष्ट्रीय प्रयोक्ताओं के साथ विपणन करती है| एन्ट्रिक्स, अंतर्राष्ट्रीय प्रयोक्ताओं को या तो सीधे तौर पर या पुन: विक्रेताओं के ज़रिए आइआरएस आँकड़ा प्रदान करती रही है | एन्ट्रिक्स, प्रयोक्ताओं को, प्रयोक्ता भू-स्टेशन पर सीधे तौर पर आँकड़ा डाउनलिंक करने की सुविधा प्रदान करती है | सुदूर संवेदी क्षेत्र में 30 वर्षों के अनुप्रयोग के साथ, इसरो ने प्रयोक्ताओं को विभिन्न क्षेत्रों में परामर्शिता सेवाएँ प्रदान करने के लिए सुविज्ञता हासिल की है और एन्ट्रिक्स इन प्रयोक्ताओं को बड़ी ही कुशलता से सुविज्ञता परामर्शिता सेवाएँ प्रदान कर सकी है |

सुदूर संवेदी आँकड़ा एवं सेवाएँ

अंतर्राष्ट्रीय ग्राहकों के लिए भारतीय सुदूर संवेदी (आइआरएस) उपग्रह आँकड़ा एवं सेवाएँ

RSDS

प्रिंस अग्रवाल

प्रबंधक

080-2217 8352

prince[at]antrix[dot]co[dot]in

उपग्रह आँकड़ा

भू-अनुप्रयोग, विस्तृत मानचित्रण (कार्टोग्राफी), समुद्र विज्ञान एवं मौसम विज्ञान हेतु आपकी आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए आँकड़ों के विस्तृत प्रकार

  • बहु-विभेदन
  • बहु-वर्णक्रमी
  • उच्च कालिक आँकड़ा
और पढें

आइआरएस-अंतर्राष्ट्रीय भू-स्टेशन नेटवर्क

एन्ट्रिक्स, प्रयोक्ताओं को आवश्यक हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर प्रदान करके उसके भू-स्टेशन पर आइआरएस उपग्रह से आँकड़े सीधे डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करती है

  • रिसोर्ससैट-2/2ए
  • कार्टोसैट-1, कार्टोसैट-2 एस
  • ओशनसैट-2
और पढें

परामर्शिता सुदूर संवेदी अनुप्रयोग परियोजनाएँ

वर्ष 1988 में, आइआरएस-1ए के प्रमोचन के साथ इसरो के प्रचालनीय सुदूर संवेदी कार्यक्रम की शुरुआत हुई | तब से कृषि, वानिकी से लेकर आपदा प्रबंधन सहायता जैसे विभिन्न प्रकरणों के कई अनुप्रयोग परियोजनाएँ चालू की गईं | इसरो की तकनीकी परामर्शिता के माध्यम से, एन्ट्रिक्स, परामर्शिता सुदूर संवेदी एवं जीआइएस अनुप्रयोग परियोजनाएँ चालू कर रही है |

और पढें

प्रशिक्षण पाठ्यक्रम

आइआइआरएस, इसरो का एक 50 वर्ष पुराना संस्थान,दक्षिण-पूर्व एशिया में प्रशिक्षण एवं भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी में क्षमता निर्माण तथा उसके अनुप्रयोग के लिए प्रमुख भूमिका निभाता है | एन्ट्रिक्स, इस विश्व-प्रसिद्ध संस्थान द्वारा प्रयोक्ताओं को प्रचलित प्रशिक्षण प्रदान करती है |

और पढें

Contact Us

Image CAPTCHA
इमेज में दिखाए गए अक्षर दर्ज करें।

डॉ। जे कृष्णमूर्ति

कार्यकारी निदेशक, रिमोट सेंसिंग डेटा और सेवाएँ

राजकुमार अग्रवाल

उप प्रबंधक

  • 080-2217 8352
  • prince[at]antrix[dot]co[dot]in