एशिया-प्रशांत क्षेत्र में, भारतीय राष्ट्रीय उपग्रह प्रणाली (इन्सैट/जीसैट) एक सबसे बड़ी घरेलू संचार उपग्रह-प्रणाली है |1983 में स्थापना के बाद इन्सैट-1 बी के चालू होने के साथ ही इसके द्वारा भारत की संचार-व्यवस्था के क्षेत्र में एक बहुत बड़ी क्रांति की शुरुआत हुई | एन्ट्रिक्स, इन्सैट/जीसैट के उपग्रह-बेड़ों द्वारा प्रमुखत: भारतीय भू-भाग में उपग्रह- संचार आधारित सेवाएँ प्रदान करती है| एन्ट्रिक्स, एस-बैण्ड, सी विस्तार, सी एवं केयू बैण्ड में दूरदर्शन प्रसारण (टी.वी.), सीधे घर तक (डीटीएच), अंकीय उपग्रह समाचार संग्रहण (डीएसएनजी), मोबाइल संचार (एमएसएस) एवं अति लघु द्वारक सिरा (वीसैट) जैसी उपग्रह आधारित बहूपयोगी सेवाएँ प्रदान करती है | एन्ट्रिक्स, वाणिज्यिक आधार पर, निजी, सार्वजनिक, सरकारी एवं सामरिक क्षेत्रों के 100 से अधिक भारतीय प्रयोक्ताओं को सेवाएँ प्रदान करती है | इसके अलावा, भारतीय प्रयोक्ताओं की माँग पूरी करने के लिए विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय विक्रेताओं से अल्पावधि के पट्टे की क्षमता का प्रावधान करती है |